86 गेंद 159 रन मुंबई इंडियंस के सामने बेबस दिखी RCB लगातार दूसरे मैच में मिली हार
86 गेंद 159 रन मुंबई इंडियंस के सामने बेबस दिखी RCB लगातार दूसरे मैच में मिली हार
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (MI) स का विजयी अभियान जारी है. सोमवार (06 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स ने जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया जिसे मुंबई इंडियंस की टीम 34 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
मैथ्यूज-ब्रंट के सामने आरसीबी हुई चित
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियस की शुरुआत अच्छी रही और हेली मैथ्यूज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5 ओवर्स में 45 रनों की साझेदारी की. यास्तिका भाटिया ने प्रीति बोस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने से पहले चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए. एक विकेट गिरने के बाद आरसीबी फैन्स को उम्मीद होगी कि उनकी टीम वापसी कर पाएगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ क्योकि हेली मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट की जोड़ी आरसीबी के गेंदबाजों पर टूट पड़ीं.
दोनों ही प्लेयर्स ने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया. नतीजा यह हुआ कि मुंबई इंडियंस ने 86 गेंदों में ही 159 रन बनाकर मैच जीत लिया. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं इंग्लिश खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट ने 29 बॉल पर नाबाद 55 रन बनाए. नेट साइवर-ब्रंट ने अपनी विस्फोटक पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. साइवर-ब्रंट और मैथ्यूज के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 114 रनों की साझेदारी हुई.
आरसीबी ने लगातार अंतराल में खोए विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 18.4 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई थी. आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन (16 रन) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद आरसीबी का मोमेंटम गड़बड़ा और वह लगातार विकेट खोती चली गई.विकेटकीपर ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना और श्रेयंका पाटिल के बल्ले से 23-23 रन निकले. मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं एमिलिया केर और सैका इशाक को दो-दो विकेट हासिल हुआ.
मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है. गौरतलब है कि पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से मात दी थी. यह वूमेन्स टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से जीत का सबसे बड़ा मार्जिन भी था. दूसरी ओर आरसीबी की यह लगातार दूसरी हार है. आरसीबी को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रनों से पराजित होना पड़ा था. आरसीबी अब अपने अगले मुकाबले में 8 मार्च को गुजरात जायंट्स का सामना करेगी. जबकि मुंबई इंडियंस का सामना 9 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा.