भारत ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को पीटा, अब खतरनाक टीम से सामना |
भारत ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को पीटा, अब खतरनाक टीम से सामना |
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से पीटा और शान से टूर्नामेंट में अंकों का खाता खोला. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और कप्तान मिस्बाह मारूफ की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
टीम इंडिया के जिस टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार लंबे समय से था वो उम्मीद के मुताबिक ही रोमांचक रहा. धीमी शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने कप्तान 55 गेंद पर खेली 68 रन की नाबाद पारी के दम पर 4 विकेट पर 149 रन तक स्कोर को पहुंचाया. इसके बाद टीम इंडिया को एक के बाद एक तीन झटके लगे. टीम की उम्मीद शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गंवाने के बाद मैच फंस गया था. जेमिमा रोड्रिगेज ने ऋचा घोष के साथ मिलकर ऐसी पारी खेली जिसने मैच 6 गेंद पर ही खत्म कर दिया.
टीम इंडिया के सामने होगी वर्ल्ड चैंपियन
अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि बेहद खतरनाक मानी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम के साथ है. एक बार वर्ल्ड कप को अपने नाम कर चुकी इस टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया सपना तोड़ खिताब पर कब्जा जमाया था. विंडीज टीम के पास हीली मैथ्यूज, शेमेन कैंपबेल, चिनले हेनरी, अफी फ्लेचर जैसी बेखौफ बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी में चिनले हेनरी और एफी फ्लेचर टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकती हैं. वेस्टइंडीज की पुरुष टीम हो या फिर महिला दोनों ही अपने दिन पर कुछ भी कर सकती हैं.