भारत Vs ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट आज… अब जीते तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट पक्का
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट आज अब जीते तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट पक्का
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज (1 मार्च) से इंदौर में खेला जाएगा. मुकाबला सुबह 9.30 बजे से होगा. यह मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. टीम इंडिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है.
अब यदि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करनी है, तो उसे सीरीज के बाकी बचे दो में से एक मुकाबला जीतना ही होगा. यानी यह इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज करती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में एंट्री भी कर लेगी.
भारतीय टीम को एक मैच जीतना जरूरी
सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद अब भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मजबूती से काबिज है. टीम इंडिया ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 16 में से 10 मैच जीत लिए हैं. टीम ने 4 हारे और 2 ड्रॉ खेले हैं. साथ ही भारत 64.06 पॉइंट प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है
अब यदि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट लेना है, तो आखिरी बचे दोनों मैचों में से एक मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दूसरी ओर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 17 टेस्ट में से 10 जीते, 3 हारे और 4 ड्रॉ खेले हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम 66.67 पॉइंट प्रतिशत के साथ फाइनल में एंट्री कर चुकी है.
7 जून से लंदन में खेला जाएगा फाइनल मैच
अब यदि भारतीय टीम भी आखिरी दो में से एक मुकाबला जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में एंट्री करता है, तो खिताबी मुकाबले में उसकी टक्कर फिर से ऑस्ट्रेलिया से ही होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला इसी साल 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा.
इस बार यानी 2021-2023 सीजन में आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है. इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जा रहे हैं. मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा. वहीं, पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा. टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा.