खेल: एशिया कप 2023 के आगाज में अब गिनती के महज दो दिन शेष रह गए हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में दो सितंबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं और मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं.
एशिया कप में भिड़ंत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों की लगातार तुलना की जा रही है. मौजूदा समय में दोनों टीमों की जो सबसे बड़ी समस्या नजर आ रही है वह है नंबर चार का बल्लेबाजी क्रम. भारतीय टीम पिछले काफी अरसे से इस क्रम पर अपने खिलाड़ियों को आजमा रही है. यही समस्या ग्रीन टीम के साथ भी रही है. सीमित ओवरों में लगातार पाकिस्तान इस क्रम पर नए-नए खिलाड़ियों को आजमा रहा है.
हालांकि, एशिया कप में इस क्रम पर कौन खेलेगा यह पुख्ता हो गया है. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ संपन्न हुए वनडे सीरीज में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सराहनीय प्रदर्शन किया है.
वहीं ब्लू टीम के लिए चोटिल होने से पूर्व श्रेयस अय्यर यहां लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे थे. 28 वर्षीय अय्यर अब पूरी तरह से फिट हैं और उम्मीद है वह एक बार फिर अपने पसंदीदा स्थान पर खेलते हुए नाजर आएंगे. ऐसे में टूर्नामेंट के शुरू होने से पूर्व बात करें इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो वो इस प्रकार है-
वनडे में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर और रिजवान का प्रदर्शन:
श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 2019 से अबतक चौथे क्रम पर 20 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है. इस बीच उनके बल्ले से 20 पारियों में 47.35 की औसत से 805 रन निकले हैं. अय्यर के बल्ले से चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक और पांच अर्द्धशतक निकले हैं.
वहीं वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान ने चौथे क्रम पर 2019 से अबतक 25 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है. इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 39.31 की औसत से 865 रन निकले हैं. रिजवान के बल्ले से इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं.
अय्यर और रिजवान का वनडे करियर:
बात करें दोनों खिलाड़ियों के वनडे करियर के बारे में तो श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 42 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 38 पारियों में 46.6 की औसत से 1631 रन निकले हैं. वनडे फॉर्मेट में अय्यर के नाम दो शतक और 14 अर्द्धशतक दर्ज है.
वहीं मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल 60 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 55 पारियों में 34.05 की औसत से 1498 रन निकले हैं. रिजवान के नाम वनडे फॉर्मेट में दो शतक और 10 अर्द्धशतक दर्ज है.
खेल: एशिया कप 2023 के आगाज में अब गिनती के महज दो दिन शेष रह गए हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में दो सितंबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं और मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं.
एशिया कप में भिड़ंत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों की लगातार तुलना की जा रही है. मौजूदा समय में दोनों टीमों की जो सबसे बड़ी समस्या नजर आ रही है वह है नंबर चार का बल्लेबाजी क्रम. भारतीय टीम पिछले काफी अरसे से इस क्रम पर अपने खिलाड़ियों को आजमा रही है. यही समस्या ग्रीन टीम के साथ भी रही है. सीमित ओवरों में लगातार पाकिस्तान इस क्रम पर नए-नए खिलाड़ियों को आजमा रहा है.
हालांकि, एशिया कप में इस क्रम पर कौन खेलेगा यह पुख्ता हो गया है. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ संपन्न हुए वनडे सीरीज में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सराहनीय प्रदर्शन किया है.
वहीं ब्लू टीम के लिए चोटिल होने से पूर्व श्रेयस अय्यर यहां लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे थे. 28 वर्षीय अय्यर अब पूरी तरह से फिट हैं और उम्मीद है वह एक बार फिर अपने पसंदीदा स्थान पर खेलते हुए नाजर आएंगे. ऐसे में टूर्नामेंट के शुरू होने से पूर्व बात करें इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो वो इस प्रकार है-
वनडे में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर और रिजवान का प्रदर्शन:
श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 2019 से अबतक चौथे क्रम पर 20 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है. इस बीच उनके बल्ले से 20 पारियों में 47.35 की औसत से 805 रन निकले हैं. अय्यर के बल्ले से चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक और पांच अर्द्धशतक निकले हैं.
वहीं वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान ने चौथे क्रम पर 2019 से अबतक 25 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है. इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 39.31 की औसत से 865 रन निकले हैं. रिजवान के बल्ले से इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं.
अय्यर और रिजवान का वनडे करियर:
बात करें दोनों खिलाड़ियों के वनडे करियर के बारे में तो श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 42 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 38 पारियों में 46.6 की औसत से 1631 रन निकले हैं. वनडे फॉर्मेट में अय्यर के नाम दो शतक और 14 अर्द्धशतक दर्ज है.
वहीं मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल 60 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 55 पारियों में 34.05 की औसत से 1498 रन निकले हैं. रिजवान के नाम वनडे फॉर्मेट में दो शतक और 10 अर्द्धशतक दर्ज है.