Religare Open Offer: डाबर के बाद रेलिगेयर पर कंट्रोल की तैयारी, ओपन ऑफर लेकर आई बर्मन फैमिली, 26 फीसदी शेयरों पर नजर
देश के सबसे पुराने एफएमसीजी ब्रांड में से एक डाबर का मालिकाना हक रखने वाली बर्मन फैमिली ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की अपनी हिस्सेदारी के लिए खुला ऑफर पेश किया है. बर्मन फैमिली इस ओपन ऑफर में Religare Enterprises की 26 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदना चाह रही है. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी शेयर बाजारों को दी है. इतने शेयर खरीदने की तैयारी शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, बर्मन फैमिली का यह ओपन ऑफर 255.03 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,116 करोड़ रुपये तक का है. इस ओपन ऑफर में एमबी फिनमार्ट, पूरन एसोसिएट्स, वीआईसी एंटरप्राइजेज और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी हिस्सा लेंगी. वे 235 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से रेलिगेयर के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 90,042,541 शेयर खरीदेंगे. ओपन ऑफर के बाद गिरा भाव रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 275 रुपये पर बंद हुआ था. इस हिसाब से देखें तो बर्मन फैमिली ने ओपन ऑफर में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर के लिए 17 फीसदी डिस्काउंट पर भाव लगाया है. ओपन ऑफर की जानकारी मिलने के बाद कंपनी का शेयर लुढ़का हुआ है. सोमवार के शुरुआती कारोबार में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा नुकसान के साथ 266 रुपये तक आया हुआ है. बर्मन फैमिली के पास कंट्रोल बर्मन फैमिली के पास पहले से रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की करीब 21 फीसदी हिस्सेदारी है. ओपन ऑफर में अगर फैमिली 26 फीसदी शेयर खरीद लेती है तो इसके बाद बर्मन फैमिली के पास रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी हो जाएगी. यानी ओपन ऑफर पूरा होने के बाद बर्मन फैमिली के पास रेलिगेयर का कंट्रोलिंग स्टेक होगा. इस तरह से मिलेगा भुगतान शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, बर्मन फैमिली ने जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज को इस ओपन ऑफर का मैनेजर बनाया है. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया है कि रेलिगेयर के पब्लिक शेयरहोल्डर 10 वकिंग डेज में अपना इक्विटी शेयर दे सकते हैं. इसके बदले उन्हें ओपन ऑफर में पेश की गई दर के हिसाब से कैश में भुगतान किया जाएगा. ये भी पढ़ें: बैंक ने लगा दिया डिफॉल्टर का ठप्पा? मिल सकता है हटवाने का मौका, आरबीआई ने इश्यू किया नया ड्राफ्ट
देश के सबसे पुराने एफएमसीजी ब्रांड में से एक डाबर का मालिकाना हक रखने वाली बर्मन फैमिली ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की अपनी हिस्सेदारी के लिए खुला ऑफर पेश किया है. बर्मन फैमिली इस ओपन ऑफर में Religare Enterprises की 26 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदना चाह रही है. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी शेयर बाजारों को दी है.
इतने शेयर खरीदने की तैयारी
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, बर्मन फैमिली का यह ओपन ऑफर 255.03 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,116 करोड़ रुपये तक का है. इस ओपन ऑफर में एमबी फिनमार्ट, पूरन एसोसिएट्स, वीआईसी एंटरप्राइजेज और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी हिस्सा लेंगी. वे 235 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से रेलिगेयर के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 90,042,541 शेयर खरीदेंगे.
ओपन ऑफर के बाद गिरा भाव
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 275 रुपये पर बंद हुआ था. इस हिसाब से देखें तो बर्मन फैमिली ने ओपन ऑफर में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर के लिए 17 फीसदी डिस्काउंट पर भाव लगाया है. ओपन ऑफर की जानकारी मिलने के बाद कंपनी का शेयर लुढ़का हुआ है. सोमवार के शुरुआती कारोबार में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा नुकसान के साथ 266 रुपये तक आया हुआ है.
बर्मन फैमिली के पास कंट्रोल
बर्मन फैमिली के पास पहले से रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की करीब 21 फीसदी हिस्सेदारी है. ओपन ऑफर में अगर फैमिली 26 फीसदी शेयर खरीद लेती है तो इसके बाद बर्मन फैमिली के पास रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी हो जाएगी. यानी ओपन ऑफर पूरा होने के बाद बर्मन फैमिली के पास रेलिगेयर का कंट्रोलिंग स्टेक होगा.
इस तरह से मिलेगा भुगतान
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, बर्मन फैमिली ने जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज को इस ओपन ऑफर का मैनेजर बनाया है. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया है कि रेलिगेयर के पब्लिक शेयरहोल्डर 10 वकिंग डेज में अपना इक्विटी शेयर दे सकते हैं. इसके बदले उन्हें ओपन ऑफर में पेश की गई दर के हिसाब से कैश में भुगतान किया जाएगा.